कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरुकता अभियान – पुष्पाँजलि कैंसर केयर इंस्टीट्यूट
कैंसर का नाम लोगों के जहन में आते ही एक अजीब सी सिकन, डर एवं भय जैसा व्याप्त हो जाता है तो मरीज के दिमाग में बस एक ही बात आती है कि अब जिन्दगी में कुछ नहीं रहा। उसकी आँखों के सामने अंधेरा होने लगता है। एक निराशा और हताशा कैंसर पीड़ित को घेर लेती है, लेकिन अब कैंसर पीड़ितों को इस बीमारी से निराश, हताश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यदि समय रहते कैंसर का पता चल जाये तो कैंसर का इलाज सम्भव है। कैंसर के प्रति जागरुकता एवं बचाव ही सबसे बेहतर इलाज है। पहले व दूसरे स्तर पर कैंसर का पता लगने पर बेहतर परिणाम के साथ इलाज सम्भव है। इस विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुष्पाँजलि हॉस्पिटल 6 और 7 फरवरी को एक भव्य कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरुकता अभियान का आयोजन कर रहा है, जिसमें टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल के विख्यात डॉ. (प्रो.) शान्तनु चौधरी और उनकी टीम डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. रोहित मंगल, डॉ. नीरज राजपूत एवं डॉ. पूर्णिमा सिंह द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जायेगा और निःशुल्क आवश्यकतानुसार पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी जाँचें जैसे CBC – GBP, CA125, CA15.3, CA19.9, CEA, AFP, PSA, LBC, HPV, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, सी.टी.स्कैन, डिजिटल वीडियो कोलपोस्कोप द्वारा सर्वाइकल हेल्थ स्क्रीनिंग तथा आधुनिक ब्रेस्ट स्क्रीनिंग मशीन द्वारा ब्रेस्ट हेल्थ स्क्रीनिंग की जायेंगी।