Pushpanjali Hospital Celebrated its 20th Foundation Day
पुष्पाँजलि हॉस्पिटल के सफलतापूर्वक 19 वर्ष पूरा करने की खुशी में पुष्पाँजलि ग्रुप का 20वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा वरिष्ठ डॉक्टर्स उपस्थित रहे| पुष्पाँजलि हॉस्पिटल द्वारा इस मौके पर प्रारम्भ हो रही कैंसर केयर इंस्टीट्यूट तथा गुर्दा प्रत्यारोपण सुविधाओं के साथ आगरा में एक विशेष यूनिट शुरू करने की घोषणा की गई, जहां पर विश्वस्तरीय सुविधाएं आगरा शहर में ही मिलेंगी 2003 में स्थापित हुआ पुष्पाँजलि हॉस्पिटल आगरा मंडल के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में से एक है जहां अब तक लगभग दो लाख 27 हजार मरीजों का इलाज किया जा चुका है| इसी क्रम को लगातार बढ़ाते हुए पुष्पाँजलि हॉस्पिटल में बहुत ही जल्द किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट आने वाली है| स्थापना दिवस के मौके पर पुष्पाँजलि ग्रुप के चेयरमैन डॉ. वी.डी. अग्रवाल, डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल एवं मयंक अग्रवाल ने दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ वरिष्ठ डॉक्टरों ने हॉस्पिटल द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की, डॉ. मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि पुष्पाँजलि हॉस्पिटल ने आगरा का नाम देश में चिन्हित किया है, उन्होंने शीघ्र ही गुर्दा प्रत्यारोपण को प्रारम्भ किये जाने पर शुभकामनाएं दी|
इसके अलावा डॉयरेक्टर पुनीत अग्रवाल जी ने हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ, प्रबन्धन स्टाफ, एवं अन्य विभागीय सदस्यों को सम्मानित किया| विम्स हॉस्पिटल (यूनिट ऑफ पुष्पाँजलि हॉस्पिटल) में भी सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ गरीब मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में डॉ. (प्रो) ऐ.के. गुप्ता, डॉ. (प्रो) मधुसूदन अग्रवाल, डॉ. राकेश भाटिया, डॉ. अनुराग यादव, डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ. लाखन सिंह, डॉ.(प्रो) शान्तनु चौधरी, डॉ. विपुल मिश्रा, डॉ. दीपका बंदल, डॉ. समीर कुमार, डॉ. मृदुल शर्मा, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सागर लवानिया, आर.के. सिंह, डॉ. आर.के शर्मा, नितिन वर्मा, माध्वी राना, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे|