Advance Infertility & IVF Centre Start at Pushpanjali Hospital Agra

  • Home
  • News
  • Advance Infertility & IVF Centre Start at Pushpanjali Hospital Agra

Advance Infertility & IVF Centre Start at Pushpanjali Hospital Agra

आगरा में निराश निसंतान दंपती के लिए उम्मीद जगी है, एक ही जगह अत्याधुनिक इलाज मिल सकेगा, इसके लिए मल्टी सुपर स्पेशलिटी पुष्पांजलि हॉस्पिटल दिल्ली गेट पर एडवांस इनफर्टिलिटी एवं आईवीएफ सेंटर खुलने जा रहा है।

बुधवार को पुष्पांजलि हॉस्पिटल, दिल्ली गेट पर आयोजित प्रेसवार्ता में एडवांस इनफर्टिलिटी एंव आई.वी.एफ. सेंटर की हेड डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया कि शारीरिक दुर्बलताओं के अलावा प्रदूषित वातावरण, जीवन में बढ़ती भागदौड़ व तनाव इस समस्या का प्रमुख कारण हैं, इन्ही कारणों से लाखों परिवार सन्तान सुख से वंचित हैं। ऐसे दंपती के घर किलकारी गूंज सकेंगी।

संस्थान के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि संस्थान में पुरुषों व महिला निसंतानता के इलाज़, अत्याधुनिक लैब के साथ एंड्रोलोजी सर्विसेज, (कृत्रिम गर्भाधान) आईयूआई, टेस्ट ट्युब बेबी (आई.वी.एफ.), आधुनिक तापमान नियंत्रित इक्सी मशीन, ब्लास्टोसाईट कल्चर के लिए बेंच टिप इन्क्यूवेटर, अंडा एंव भ्रूण फ्रीजिंग, अंडा शुक्राणु एंव भ्रूण डोनेशन, लेप्रोस्कोपी एंव हिस्ट्रोस्कोपी, पीसीओएस और किशोरियों के इलाज़ की सुविधाएं उपलब्ध हैं; संस्थान के डायरेक्टर मयंक अगरवाल ने बताया कि पुष्पांजलि एडवांस इनफर्टिलिटी एंव आई.वी.एफ. सेंटर को पुरुष व महिलाओं की निसंतानता का विश्वस्तरीय इलाज़ देने के मानदंड के अनुसार विकसित किया गया है।

प्रशिक्षित टीम है जो एक ही छत के नीचे निसंतान दम्पत्तियों की सभी समस्याओं का सर्वश्रेष्ठ इलाज़ के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रेसवार्ता में हेड डॉ दीक्षा शर्मा पुष्पांजलि हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ म्रदुल शर्मा, चेयरमैन डॉ बी.डी. अगरवाल, डाइरेक्टर श्री मयंक अगरवाल, मेडिकल डाइरेक्टर डॉ राकेश कुमार शर्मा, हैड ऑफ ऑपरेशन दीपक जैन मौजूद रहे।

Leave A Reply

×