पुष्पाँजलि हॉस्पिटल में डॉ. मृदुल शर्मा ने मरीज की मेजर ब्रेन सर्जरी कर बचाई जान
आगरा। मूसानगर निवासी 25 वर्षीय भूपेन्द्र सिंह (नाई की मण्डी थाना के पुलिसकर्मी) होली के दिन स्कूटी पर बैठ कर जा रहे थे, अचानक दूसरी ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से इनका एक्सीडेंट हो गया। जिससे ये लहुलुहान होकर बेहोश हो गये। थाने के पुलिसकर्मी गम्भीर अवस्था में इन्हें पुष्पाँजलि हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग में लाए। जरूरी जाँचों से पता चला कि इनके मस्तिष्क में गम्भीर चोट के साथ कई हड्डियॉं टूट चुकी थी, कुछ नसें फूलकर फट गयी थी, जिनके कारण नसों के आस पास रक्त जमा हो गया था और इनका जबड़ा भी टूट गया था। नाजुक स्थिति को देखते हुए पुष्पाँजलि हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मृदुल शर्मा ने तत्काल इनकी सर्जरी करने का फैसला किया। डॉ. मृदुल और उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम ने मरीज की सफल मेजर ब्रेन सर्जरी की, जो 5 घण्टे चली। अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और जबडे़ का इलाज पुष्पांजलि हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. मनीष शर्मा कर रहे हैं।
पुष्पाँजलि हॉस्पिटल के न्यूरो साइंसेज विभाग के प्रमुख डॉ. मृदुल शर्मा ने कहा कि मरीज भूपेन्द्र सिंह बहुत ही नाजुक स्थिति में हॉस्पिटल परिसर में आया, चेहरे और ब्रेन सीटी स्कैन से ज्ञात हुआ कि इनके मस्तिष्क की कई हड्डियॉं टूट चुकी थी, इन्टरनल ब्लीडिंग भी हो रही थी, जबड़ा भी टूटा हुआ था। हमने तुरन्त इनकी मेजर ब्रेन सर्जरी की, जो लगभग 5 घण्टे चली। अथक परिश्रम के बाद सर्जरी सफल रही और अब मरीज को कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम मरीज की जान बचाने में सफल हुए।
इस अवसर पर पुष्पाँजलि हॉस्पिटल के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य विश्वस्तरीय उपचार को टीयर2 और टीयर3 के मरीजों के पास तक ले जाना है। अब किसी को विश्वस्तरीय उपचार के लिए आगरा से बाहर नही जाना पड़ेगा, क्योंकि पुष्पाँजलि हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का सर्वश्रेष्ठ इलाज किया जाता है। हमारा यही प्रयास रहता है कि मरीज जल्द ही अच्छा इलाज मिले और वह स्वस्थ होकर अपने घर चला जाए।